कप्तानी से हटेंगे रोहित? बुमराह को मिलेगी जिम्मेदारी, टीम में बड़ा बदलाव
एबीपी लाइव November 17, 2024 08:42 PM

India vs Australia 1st Test: भारतीय टीम को लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाएगी. बुमराह टीम के उपकप्तान हैं. कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल परिवार के साथ हैं. उनकी वाइफ ने बेटे को जन्म दिया है. लिहाजा रोहित पर्थ टेस्ट छोड़ने वाले हैं. उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह को जिम्मेदारी मिलेगी.

दरअसल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह इस मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान होंगे. बुमराह को रोहित की गैरमौजूदगी में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. रोहित मुंबई में हैं और वे बेटे के जन्म के बाद वहीं रुकना चाहते हैं. बुमराह टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. लिहाजा कमान उनके हाथों में होगी.

दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड पहुंच सकते हैं रोहित -

रोहित भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेलने वाले टेस्ट के लिए पहुंच सकते हैं. वे पहला टेस्ट छोड़ेंगे. लेकिन दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया के साथ होंगे. टीम इंडिया के लिए एक टेंशन की बात यह भी है कि शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं. लिहाजा उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. 

फिट हो गए हैं केएल राहुल -

टीम इंडिया अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं थी. राहुल अब पूरी तरह से फिट हैं और उन्होंने नेट्स में काफी बैटिंग भी की है. राहुल को यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है. वे कई मौकों पर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. राहुल भारत के लिए 53 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 2981 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर फिर से बन गए कप्तान, KKR ने छोड़ा तो इस टीम ने दी जिम्मेदारी

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.