रेलवे में TTE कैसे बनते हैं? पास करना होगा ये एग्जाम, इस तरह करें तैयारी
एबीपी लाइव November 17, 2024 11:42 PM

How To Became TTE In IR: भारतीय रेलवे में टीटीई कैसे बने? TTE बनने के लिया क्या करें? इसके लिए आपको कौन सी परीक्षा पास करनी होगी? आज हम आपको TTE से जुड़े हर सवाल का जवाब देंगे. भारतीय रेलवे में यात्रियों की सुविधा के लिए टीटीई को तैनात किया जाता है. जो सभी यात्री का टिकट चेक करता है और उन्हें उनका सही जगह बताता है. अगर किसी यात्री के पास उचित यात्रा टिकट नहीं है तो TTE उसे फाइन कर सकता है.

कैंडिडेट्स के लिए अनिवार्य योग्यता क्या है?

टीटीई बनने के लिए उम्मीदवार को 50 फीसदी अंको के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा Railway TTE पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का डिप्लोमा कोर्स करना जरूरी है. टीटी बनने के लिए आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए. अभ्यर्थी किसी भी राज्य से रेलवे टीटीई के लिए आवेदन कर सकता है.

इन 10 कॉलेजों का जॉब के मामले में कोई जवाब नहीं, आईआईटी दिल्ली टॉप पर

इस परीक्षा में किस-किस विषय से सवाल पूछे जाते हैं?

भारतीय रेलवे की तरफ से हर साल टी.टी के लिए फॉर्म निकलते हैं. टीटीई की परीक्षा में विशेष रूप से जनरल नॉलेज, गणित और रीजनिंग के सवाल पूछे जाते हैं. टीटीई की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. रेलवे में टीटीई बनने के लिए 150 अंकों की इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट को किसी खास ट्रेन और स्टेशन पर पहले ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद उसके कार्यकाल की शुरुआत होती है

फिजिकल फिटनेस

1- आर.आर.बी द्वारा तय किए गए समस्त मानदंडों पर कैंडिडेट्स का खड़ा उतरना आवश्यक है.
2- दृष्टि क्षमता – दूर की दृष्टि या डिस्टेन्स विजन – 6 / 9 , 6 / 12 विथ और विदाउट ग्लासेज
3- निकट दृष्टि या नियर विजन  – 0 .6 , 0 .6  विथ और विदाउट ग्लासेज

Study In UK: भारतीय छात्रों का ब्रिटेन से मोहभंग, रिपोर्ट- आंकड़ों में 20 फीसदी की गिरावट, संस्थानों पर प्रतिकूल प्रभाव

TTE की सैलरी

वैसे तो छठे पे कमीशन के अनुसार इस पद के लिए निम्न वेतनमान तय है, लेकिन सातवें पे कमीशन के अनुसार अब पे बैंड सिस्टम ख़त्म हो गया है और इससे और भी बढ़े वेतन अभ्यर्थियों को प्राप्त होंगे.
रु 5200 /- – रु 20200 /- + रु 1900 /- ग्रेड पे + DA + HRA + अन्य अलाउंस
कुल मिलाकर लगभग रु 14 ,000 /- प्रतिमाह

मध्य प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद बड़ी संख्या में स्कूल छोड़ रहे बच्चे, जानिए इसके पीछे की वजह

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.