Starc को बहुत प्यार आ रहा है Shreyas Iyer पर, बल्लेबाज के लिए बड़ा बयान दिया है दिग्गज ने
CricTracker Hindi November 17, 2024 11:42 PM
Shreyas Iyer And Mitchell Starc (Image Credit- Instagram)

इस साल IPL का खिताब KKR टीम ने जीता था, वहीं टीम के कप्तान Shreyas Iyer थे और इस बार KKR टीम में Mitchell Starc भी थे। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जो हर जगह सुर्खियां बन रहा है और इस बयान को सुन एक बार के लिए आप भी हैरान हो जाएंगे।

टीम इंडिया से आखिरी मैच कब खेला था Shreyas Iyer ने?

Shreyas Iyer टीम इंडिया के लिए BGT खेलना चाहते थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस अहम दौरे के लिए अय्यर का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ। ऐसे में श्रेयस ने भारतीय टीम से अपना आखिरी मैच इस साल अगस्त में खेला था, जो वनडे मैच था। वहीं अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

Mitchell Starc ने Shreyas Iyer को बताया अपना बेस्ट फ्रेंड

*इस IPL सीजन के बाद मेरी Shreyas Iyer से पक्की दोस्ती हुई है-Starc
*Starc बोले- श्रेयस अय्यर एक शानदार इंसान होने के अलावा शानदार कप्तान भी हैं।
*ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि अय्यर के साथ समय बिताना पसंद है।
*IPL के दौरान श्रेयस को मैदान के बाहर जानने का इस बार मौका मिला था-Starc

Shreyas Iyer को लेकर इस वीडियो में की Starc ने बात

 

View this post on Instagram

 

इंस्टाग्राम पर खूब टशन दिखाते हैं अय्यर

 

View this post on Instagram

 

वैसे KKR ने इस साल किस-किस को रिटेन किया?

एक तरफ KKR टीम कप्तान श्रेयस अय्यर का साथ छोड़ चुकी है, तो दूसरी ओर टीम ने कई बड़े नामों को रिटेन किया है। जहां इस टीम ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह के अलावा हर्षित राणा को रिटेन किया है। वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन का नाम शामिल है, खबर ये थी कि अय्यर ने टीम से रिटेन होने के लिए काफी भारी रकम मांगी थी और इसके चलते KKR टीम ने अय्यर से अलग होना ही सही समझा।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.