एसडीएम को थप्पड़ मारने जैसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं : शेखावत
Udaipur Kiran Hindi November 17, 2024 11:42 PM

उदयपुर, 17 नवंबर . केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना को निंदनीय बताया. रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि ऐसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं हैं. सबको इसकी निंदा करनी चाहिए और कानून सम्मत कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.

शेखावत ने कहा कि कार्यपालिका और लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुने गए प्रतिनिधि हम सब एक ही गाड़ी के पहिए के रूप में मिलकर काम करेंगे तो बेहतर काम हो सकता है. हमारे वैचारिक या कार्य प्रकृति को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इस तरह के कृत्य लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्वीकार्य नहीं हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर शेखावत ने कहा कि भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति में अगर हम बंटेंगे तो निश्चित रूप से बंटेंगे भी और कटेंगे भी. भारत का पिछला 1500 साल पुराना नक्शा उठाकर देख लीजिए, जहां-जहां बंटे हैं, वहां-वहां हम कटते गए. इसलिए हम नहीं बंटे, संगठित रहें. ये नारा नहीं विचार है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’ कहीं से हिंदू-मुस्लिम विषय नहीं है. भारत के इतिहास के दृष्टिकोण से देखें तो जिस क्षेत्र में भारत में हिंदू जनसंख्या कम हुई है, वो हिस्सा भारत से कटा है, चाहे अफगानिस्तान हो, पाकिस्तान हो. बाद में कश्मीर में भी अलगाव की राजनीति करने की कोशिश की गई थी. राजस्थान में सात सीटों पर हुए उप चुनाव के नतीजों को लेकर पूछे सवाल पर शेखावत ने कहा कि जनता ने भजनलाल सरकार को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया है. हम एक से अनेक होने वाले हैं. इन सात सीटों में से भाजपा की एक ही सलूंबर सीट थी, बाकी चार कांग्रेस, एक बीएपी और एक राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी की थी. अब उप चुनाव के बाद हम एक से अनेक सीट पर विजय होंगे.

—————

/ रोहित

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.