-मझवां विधानसभा उपचुनाव में अखिलेश ने सपा उम्मीदवार ज्योति बिंद के पक्ष में चुनावी फिजा बनाई
-बनारस एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव का लिया फीडबैक
मिर्जापुर, 17 नवम्बर . समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार शाम मझवां विधानसभा उपचुनाव में पीडीए की उम्मीदवार डॉ ज्योति बिंद के पक्ष में चुनावी फिजा बनाई. पड़री के पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंद आश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में काफी देर से पहुंचे सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीडीए से इतने डरे हुए है कि इन्हें डीएपी की बोरी भी पीडीए नजर आ रही है. यह जनता का समर्थन जान जाएंगे तो अपने आप हिलते हुए नजर आएंगे. ये हमसे अब मुकाबला नही कर पाएंगे. मुख्यमंत्री जी ने किसी सभा में पीडीए का फुलफार्म बताया था. मुझे समझ नही आया कि एच कहा से आया. पीडीए पावर हाउस कहां से बन गया पीडीए.
चुनावी सभा में उमड़ी भीड़ को देख उत्साहित अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जो ज्ञानी होता है, जानकारी होता है वह कम बोलता है और मौन रहता है लेकिन हमारे मुख्यमंत्री जी को कुछ उल्टा ही उल्टा समझ में आता है. मुख्यमंत्री जी समाजवादियों से डरे हुए हैं. डरे न होते तो क्या संत की ऐसी भाषा होती है. अधिकारी और कर्मचारी मन ही मन जानते हैं कि अब भारतीय जनता पार्टी बच नहीं पाएगी. वैसे तो कुछ चीजें बहुत लोकप्रिय हो जाती है. कारण नहीं पता चल पाता कि चीजें क्यो लोकप्रिय हो रही हैं. लेकिन मंझवा विधानसभा की कुछ चीजें बड़ी लोकप्रिय हो रही है. मुझे तो पता नहीं था यहां मटन युद्ध भी हुआ है, यह इतिहास में दर्ज हो गया.
जनसभा में अखिलेश यादव ने दावा किया कि 100 प्रतिशत समाजवादी पार्टी बाई इलेक्शन जीतने जा रही है. 09 में से 09 सीटें हम जीतने जा रहे है. इसलिए सरकार वाले लोग घबराए हुए है. इसके पहले बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव पहुंचे तो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी गर्मजोशी से अगवानी की. कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद अखिलेश यादव मंझवा विधानसभा उप चुनाव में पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा में भाग लेने के लिए एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रवाना हो गए. बताते चले मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. 20 नवंबर को मझवां विधानसभा के 442 बूथाें पर मतदान होगा. पोलिंग पार्टियों की रवानगी राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से 19 नवंबर को होगी. 20 नवंबर को मतदान के बाद मतगणना 23 नवंबर को होगी.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी