कैथल पुलिस ने थार समझकर काटा चालान, निकली 19 साल पुरानी बोलेरो
Udaipur Kiran Hindi November 18, 2024 02:42 AM

इंपाउंड कर थाने में की खड़ी

कैथल, 17 नवंबर . पुलिस ने 24 इंच चौड़े टायर वाली एक जीप को थार समझकर रोका और उसे मोडिफाइड समझकर उसका 23 हजार रुपए का चालान काट दिया. पद्मा सिटी मॉल के पास वाहनों की जांच करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने इस गाड़ी को रोका था. गाड़ी में लगभग दाे फुट चौड़े टायर लगे थे. आगे पीछे मोटे मोटे अक्षरों में प्रभावशाली जातिसूचक शब्द लिखे हुए थे. इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी चीजें गाड़ी में लगी मिली, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ थी. जब ड्राइवर कोई रजिस्ट्रेशन के कागजात नहीं दिखा सका तो पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली. गाड़ी को जब्त करने के बाद रविवार को जब थाने में उसकी जांच की गई तो पुलिस चौक गई. वह कोई थार गाड़ी नहीं बल्कि 24 साल पुरानी बोलोरो गाड़ी निकली.

गाड़ी को जब्त करने के बाद रविवार को पुलिस ने जब इसका रिकॉर्ड खभाला तो पुलिस चौक गई, क्योंकि यह कोई थार जीप नहीं बल्कि 19 साल पुरानी बोलेरो गाड़ी थी. इस बोलेरो गाड़ी का सिरसा के डबवाली शहर में एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद इसे कबाड़ी को बेच दिया गया. युवक ने कबाड़ी से बोलेरो को खरीदकर इसे नई थार गाड़ी के रूप में मोडिफाइड करा दिया. जिसके बाद ये सड़क पर फर्राटे भर रही थी. पुलिस के डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि एक मोडिफाइड थार जीप का चालान काटकर इंपाउंड किया गया है. एजेंसी से जो गाड़ियां या बाइक आते हैं, वो ट्रैफिक नियमों के मानकों के अनुसार होते हैं. उनकी मॉडिफिकेशन करवाना ट्रैफिक नियमों के बिल्कुल खिलाफ है.

—————

/ नरेश कुमार भारद्वाज

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.