पेट्स ऑपथलमोलॉजी सेंटर का किया उद्घाटन
चंडीगढ़, 17 नवंबर . हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार पशुपालन से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. इसके अलावा पैट-हॉस्पिटल में सेवाओं का विस्तार किया जाएगा ताकि पालतू डॉग के लिए भी लोगों को बेहतर सेवाएं सुलभ हो सकें.
पशुपालन मंत्री रविवार को पंचकूला में डॉग-शो के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे. राणा ने कहा कि सरकार स्ट्रे-डॉग के लिए भी व्यापक स्तर पर योजना बनाएगी ताकि इनका भी उचित प्रबंध किया जा सके. उन्होंने कहा कि पशुओं के कल्याण एवं स्वास्थ्य उत्थान के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. विभाग की मांग अनुसार राशि मुहैया करवाई जाएगी.
मंत्री ने डॉग-शो से पहले पेट हॉस्पिटल में पेट्स-ऑपथलमोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया. अब हॉस्पिटल में पेट्स में आंखों की विभिन्न समस्याओं के लिए ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने डॉग के लिए चलाए जा रहे एक्स-रे सेंटर एवं डॉग हाॅस्टल का भी अवलोकन किया.
सेक्टर-तीन पंचकूला के पैट एनिमल मेडिकल सेंटर में आयोजित डॉग-शो में विभाग के महानिदेशक डॉ.लाल चंद रंगा और डॉ. आरएन चौधरी लुवास हिसार सर्जरी, विभागाध्यक्ष विशेष अथिति के तौर पर रहे.
—————
शर्मा