ऋषिकेश, 17 फरवरी . माधव सेवा विश्राम सदन में रविवार को भाऊराव देवरस जयंती समारोह का आयोजन अनुष्ठान के साथ किया गया. एम्स के निकट माधव सेवा विश्राम सदन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की.
मुख्य वक्ता विजय कुमार ने भाऊराव देवरस के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काम के मुख्य सूत्रधार थे.
भाऊराव देवरस ने नागपुर से आकर लखनऊ विश्वविद्यालय में बीकॉम और एलएलबी में एक साथ प्रवेश लिया तथा दोनों परीक्षाओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वह लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए और छात्र संघ के उद्घाटन में उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आमंत्रित किया.
आजादी के बाद राष्ट्रधर्म मासिक पत्रिका, पांचजन्य साप्ताहिक, तरुण भारत दैनिक तथा विद्या भारती जैसे अनेक कार्य उत्तर प्रदेश में उनके नेतृत्व में शुरू हुए.
न्यास के सचिव राहुल सिंह ने बताया कि भाऊराव देवरस निधन के बाद 1993 में अटल बिहारी वाजपेई की अध्यक्षता में भाऊराव देवरस सेवा न्यास का लखनऊ में गठन किया गया. इस न्यास के द्वारा देश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक सेवा कार्य हो रहे हैं. इनमें एक विशेष प्रकल्प विश्राम सदन है. लखनऊ, दिल्ली, पटना और झज्जर में ऐसे पांच सदन संचालित हो रहे हैं. इसी कड़ी में जुलाई 2024 से ऋषिकेश में माधव सेवा विश्राम सदन का संचालन किया जा रहा है.
ऋषिकेश प्रकल्प के सचिव संदीप मल्होत्रा ने बताया कि अब तक 7,000 लोग सेवा प्राप्त कर चुके हैं. यहां एम्स में आने वाले रोगियों के सहायक रहते हैं. उन्हें बहुत कम मूल्य में भोजन और आवास की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने सदन के निर्माण में श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दिए हुए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
कार्यक्रम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसमें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम के अंत में अनिल मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
/ विक्रम सिंह