नक्सली मुठभेड़ में घायल हॉकफोर्स जवान के उपचार का पूर्ण व्यय शासन करेगा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Udaipur Kiran Hindi November 18, 2024 03:42 AM

– मुख्यमंत्री ने नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल जवान के स्वास्थ्य की जानकारी ली

– घटना स्थल से भागे नक्सलियों की धरपकड़ के लिए चल रहा सघन सर्च अभियान

भोपाल, 17 नवंबर . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हॉकफोर्स आरक्षक शिव कुमार शर्मा के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को हॉकफोर्स जवान शर्मा के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घायल जवान के इलाज पर व्यय होने वाली सम्पूर्ण राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार शाम को घायल जवान शर्मा का उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी दूरभाष पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कर्तव्य पर तैनात हॉक-फोर्स टीम के जवान शर्मा फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वर्तमान में महाराष्ट्र के गोंदिया में उनका उपचार चल रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साहसी आरक्षक श्री शर्मा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

दरअसल, नक्सल विरोधी अभियान में रविवार को पुलिस पार्टी हॉक-फोर्स एसओजी उकवा पर कुन्दुल पहाड़ी जंगल क्षेत्र में स्पेशल ऑपरेशन के संचालन में सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली जिनकी संख्या 12 से 15 के बीच थी, द्वारा पुलिस को देखकर फायरिंग की गई. सुरक्षा बलों द्वारा भी अपनी जान की परवाह न करते हुए नक्सली दल पर जवाबी फायरिंग की गई. मौके से भाग खड़े हुए नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चल रहा है. थाना रूपझर में नक्सलियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

तोमर

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.