Jaipur: पोटली में डालकर हॉस्पिटल लाया गया ट्रक चालक के शव के अवशेष', तस्वीर देख काँप उठेगी रूह
JournalIndia Hindi December 20, 2024 08:42 PM

pc: /rajasthan.ndtv

जयपुर अग्निकांड की तस्वीरों को देख हर कोई स्तब्ध रह गया है। ये मंजर बेहद ही डराने वाला है। हर तरफ आग , हाहाकार और आग में झुलसे लोगों की चीख का नजारा था। इस हादसे में 43 घायलों को जयपुर के SMS अस्पताल में एडमिट कराया गया। वहीं, अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस अग्निकांड की एक ऐसी ही झकझोर देने वाली तस्वीर एसएमएस अस्पताल मोर्चरी की है, जिसे देखकर ही आपके होश उड़ जाएंगे। हादसे में जान गंवाने वाले ट्रक चालक का शव पोटली में डाल कर SMS अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में कई ऐसे मरीज भी भर्ती हैं जिनका पूरा शरीर झुलस चूका है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी भी पहुंचे हॉस्पिटल

घायलों की कुशलक्षेम जानने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने के साथ परिवार के निशुल्क रहने और खाने पीने का इंतजाम सुनिश्चित करवाने की बात कही।

मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान

जयपुर-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि दुःख प्रकट किया। सरकार ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है. इसके अतिरिक्त, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.