Noida में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों गिरफ्तार, अवैध हथियार के साथ चोरी की बाइक और मोबाइल फोन जब्त
Times Now Navbharat December 21, 2024 11:42 PM

Noida News: नोएडा में क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। नोएडा से आए दिन लूटपाट, चेन स्नेचिंग, मोबाइल स्नेचिंग जैसे मामले सामने आते रहते हैं। बढ़ते अपराध को कम करने के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर शहर में चेकिंग की जाती है। इसी क्रम में नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने 20 दिसंबर की देर रात सेक्टर 57 के पास चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। इन पर एनसीआर के अलग-अलग स्थानों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 58 थाना पुलिस 20 दिसंबर की देर रात चेकिंग कर रही थी। इसी चेकिंग के दौरान सार्वजनिक शौचालय सेक्टर-57 की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार आते दिखाई दिए। जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह नहीं रुके और तेजी से चौकी सेक्टर-57 की तरफ सर्विस रोड से भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। जिसमें बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया। जिसकी पहचान दीपक निवासी, थाना कल्याणपुरी दिल्ली के रूप में हुई है। मौके से मोटरसाइकिल अपाचे, एक तमंचा, 1 खोखा और 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर और चोरी और लूट के 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। मौके से फरार दूसरे बदमाश रामकिशन वर्मा निवासी थाना पहासू जिला बुलंदशहर को कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

चोरी का मोबाइल और बाइक जब्त

पुलिस के मुताबिक इन दोनों बदमाशों ने मिलकर 6 दिसंबर को एक आईफोन 13 छीना था। जिसके सम्बंध में थाना सेक्टर 58 पर मामला दर्ज हुआ था। इसके अलावा बरामद बाइक अपाचे के बारे बताया गया है कि यह दिल्ली मण्डावली से चोरी की गई थी, जिसके लिए एमवी थेफ्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली में मामला दर्ज है। बदमाश दीपक पहले भी थाना सेक्टर-24, नोएडा व थाना कल्याणपुरी दिल्ली से जेल जा चुका है। इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

पुलिस ने बताया है कि ये बदमाश एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार होकर राह चलते व्यक्तियों से सुनसान स्थान पर मौका देखकर मोबाइल छीनते हैं और छीने गये मोबाइल फोन को नशे व मौज मस्ती करने के लिये सस्ते दामों पर राह चलते व्यक्तियों को ही बेच देते हैं।

(इनपुट - आईएएनएस)
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.