नए साल में जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, बस पहले दिन कर लें ये काम
Samachar Nama Hindi December 22, 2024 12:42 AM

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: नए साल यानी 2025 का आगमन होने वाला है और वर्ष 2024 के समापन में अब कुछ ही समय रह गया है ऐसे में अधिकतर लोग नए साल को खुशहाल बनाने के लिए कई तरह के उपाय आदि अपना रहे हैं अगर आप भी नए साल में माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो साल के पहले दिन कुछ खास कार्यों को जरूर करें

मान्यता है कि इन कार्यों को करने से धन की देवी प्रसन्न होकर आकर्षित होती है और अपने भक्तों पर धन वर्षा करती है जिससे सालभर जातक को आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि नए साल की शुरुआत में किन कार्यों को करना लाभकारी होगा। 

नए साल की शुरुआत में करें ये काम—
आपको बता दें कि नया साल शुरू होने से पहले ही अपने घर की अच्छी तरह साफ सफाई करें जैसे दिवाली के समय पर करते हैं विशेष तौर पर घर के प्रवेश द्वार को साफ करके वहां स्वास्तिक बनाएं इसके बाद माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। ऐसा करने से देवी मां की कृपा बरसती है। नए साल के पहले दिन भगवान गणेश के मंदिर जाएं और वहां उनकी विधिवत पूजा कर दूर्वा अर्पित करें साथ ही मोदक का भोग लगाएं और सुख समृद्धि के लिए प्रभु से प्रार्थना करें ऐसा करने से लाभ मिलता है। 


 
नए साल के पहले दिन भगवान गणेश की पूजा के साथ ही अपनी तिजोरी में पूजा की सुपारी जरूर  रखें। पूजा की सुपारी को गौरी गणेश का स्वरूप माना जाता है इसे धन रखने वाली जगह पर रखने से आर्थिक परेशानी नहीं होती है। इसके अलावा नए साल की शुरुआत में अपने घर में तुलसी या मनी प्लांट का पौधा लगाएं। माना जाता है कि इससे भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है और धन संकट दूर होता है। नए साल के पहले दिन घर में लाफिंग बुद्धा रखना भी शुभ माना जाता है इससे सुख समृद्धि आती है।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.