ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः सनातन धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी है लेकिन तुलसी पूजन दिवस को खास माना गया है जो कि इस बार 25 दिसंबर को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन माता लक्ष्मी के तुलसी स्वरूप की विधिवत पूजा होती है साथ ही व्रत आदि भी रखा जाता है
मान्यता है कि इस दिन तुलसी पूजन करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होकर कृपा करते हैं लेकिन तुलसी से जुड़ी कुछ गलतियां इस दिन भूलकर भी नहीं करनी चाहिए वरना धन हानि का सामना परिवार को करना पड़ सकता है तो आज हम आपको उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं।
न करें ये गलतियां-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी पूजन दिवस पर शुभ मुहूर्त में ही तुलसी की पूजा करनी चाहिए। अगर आप शुभ मुहूर्त में पूजा नहीं कर पाएं है तो ऐसे में आप संध्याकाल में तुलसी के पास दीपक जलाएं लेकिर तुलसी को हाथ न लगाएं। तुलसी के पौधे को भूलकर भी गंदी जगह पर न रखें। इस दिन तुलसी के पौधे को दूध से स्नान कराना चाहिए। इससे घर में बरकत बनी रहती है साथ ही शुभता का भी प्रवेश होता है।
तुलसी पूजन दिवस पर भूलकर भी काले रंग के वस्त्रों को धारण करके तुलसी की पूजा न करें ऐसा करना अशुभ माना जाता है और व्यक्ति को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इस दिन तुलसी के पौधे को असली फूलों से सजाना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें साथ ही असली पुष्प ही अर्पित करें। तुलसी पूजन के समय देवी तुलसी को चुनरी जरूर अर्पित करें ऐसा करने से लाभ मिलता है।