'डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप' दलित समाज के होनहार छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक पहल : मुकेश अहलावत
Indias News Hindi December 22, 2024 08:42 AM

नई दिल्ली, 21 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने शनिवार को दलित छात्रों को डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप देने की घोषणा की. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं, उनका सारा खर्चा हमारी सरकार उठाएगी. इसके लिए हम डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप शुरू करेंगे.

डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत ने कहा है कि हमारा समाज काफी पिछड़ा हुआ है. डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप से बच्चों को विदेश जाकर पढ़ने का अवसर मिलेगा. कोई भी बच्चा विदेश में शिक्षा प्राप्त करना चाहता है, तो उसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. चाहे खर्चा 20 लाख आए या फिर 60 लाख. कोई छात्र व‍िदेश जाकर पढ़ाई करना चाहता है, तो उसके फ्लाइट का खर्चा भी दिल्ली सरकार उठाएगी.

दिल्ली सरकार द्वारा हाल में घोषित योजनाओं पर भाजपा के आरोप पर उन्होंने कहा है कि भाजपा का काम है कहना, उन्हें कहने दीजिए. अरविंद केजरीवाल कई बार कह चुके हैं कि वह जादूगर हैं. वह पहले भी बजट लेकर आए हैं. बिजली सस्ती करने की बात की थी, लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली दे रहे हैं. सब हंस रहे थे कि यह संभव नहीं है. लेकिन केजरीवाल ने यह करके दिखाया. जो वादे हम अब कर रहे हैं, वह हम धरातल पर लेकर आएंगे. पूर्व में हमारा बजट कभी घटा नहीं है. बजट बढ़ा ही है और आगे भी बढ़ा ही रहेगा.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में शुरू की गई ‘डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप’ दलित समाज के होनहार छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक पहल है. अब उनके विदेश में पढ़ाई के सपने साकार होंगे और वे दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगे. यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि सामाजिक समानता और शिक्षा के अधिकार को सशक्त बनाने का संकल्प है.

सरकारी स्कूल में बांग्लादेशी बच्‍चों की पहचान करने के मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा है कि चुनाव के समय यह सब क्यों हो रहा है. अगर कोई बांग्लादेशी है, तो जांच होनी चाहिए.

डीकेएम/

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.