पीलीभीत। यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार तड़के यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के नाम गुरविंदर, जसप्रीत और रवि हैं। इन तीनों पर पंजाब के गुरदासपुर में कुछ समय पहले पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने का आरोप है। पीलीभीत के पूरनपुर में एनकाउंटर के बाद मारे गए खालिस्तानी आतंकियों से 2 एके-47 रायफल और 2 ग्लॉक पिस्टल बरामद किए गए। पंजाब पुलिस ने तीनों को मोस्ट वांटेड लिस्ट में रखा था। गुरविंदर, जसप्रीत और रवि के एनकाउंटर में ढेर होने के बाद पुलिस अब इसका पता कर रही है कि पीलीभीत में इनके और साथी हैं या नहीं।
पीलीभीत पुलिस के मुताबिक पूरनपुर के हरदोई ब्रांच नहर के पास सुबह 5 बजे खालिस्तानी आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस की टीमों ने घेरा था। इन तीनों खालिस्तानी आतंकियों की लोकेशन पूरनपुर में मिली थी। पंजाब पुलिस तीनों को तलाशते हुए यहां पहुंची थी। स्थानीय पुलिस के साथ पंजाब पुलिस ने टीम बनाई और तड़के खालिस्तानी आतंकियों को घेर लिया गया। पुलिस ने जब इनको सरेंडर करने के लिए कहा, तो खालिस्तानी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की टीम ने भी मोर्चा खोला और दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग के बाद तीनों आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की।
खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराने वाली यूपी पुलिस की टीम।आतंकियों और पुलिस के बीच तड़के हुए फायरिंग की आवाज आसपास के गांवों तक पहुंची। ऐसे में लोगों में दहशत फैली। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर क्या हुआ। फायरिंग बंद होने के बाद पुलिस की टीम आतंकियों तक पहुंची। तीनों को कई गोलियां लगी थीं। खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस अपनी गाड़ी में लादकर अस्पताल ले गई। जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। पहले भी इस तरह के खुफिया इनपुट आते रहे हैं कि पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकी आते-जाते हैं। पंजाब में जब 1980 के दशक में आतंकवाद का दौर चरम पर था, उस वक्त भी खालिस्तानी आतंकियों के पीलीभीत में शरण लेने की खबरें सामने आती थीं।
The post appeared first on .