उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क आसपुर देवसरा के गधियावां गांव निवासी 60 वर्षीय रामबली मिश्र ने सुबह करीब 935 बजे लखनऊ-वाराणसी डाऊन मालगाड़ी के मामने कूदकर जान दे दी. पटरी के बीच उसका शव मिला. मृतक के नाती सौरभ ने शव की पहचान की. उसने पुलिस को बताया कि वह घरेलू परेशानी और विवाद से परेशान थे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ट्रेन से कटकर युवक की गई जान
प्रयागराज-अयोध्या हाईवे के देहात कोतवाली क्षेत्र के कुसुमी क्रासिंग पर शाम ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. रात करीब 830 बजे सरयू एक्सप्रेस आने के समय कुसुमी रेलवे क्रांसिंग का फाटक बंद था. ट्रेन गुजरने के बाद लोगों ने देखा तो एक युवक की कटकर मौत हो गई थी. सूचना पर भुपियामऊ चौकी इंचार्ज पहुंचे. चौकी इंचार्ज ने बताया कि पैदल लाइन पार करते समय या ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है. पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
नाबालिग के अपहरण, रेप का आरोपी गिरफ्तार
अंतू थाने के एसआई शुभनाथ साहनी ने शाम इलाके के अमेठी रोड स्थित महुआएं मोड़ से नाबालिग का अपहरण कर उससे रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, आरोपी अंतू के ही छतरपुर का रहने वाला अमित सिंह उर्फ पप्पू है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क