Nearest Hill Stations to Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पास कई ऐसे हिल स्टेशन हैं जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस हैं. ये हिल स्टेशन टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं. यूपी के नजदीक होने के कारण इन हिल स्टेशनों में टूरिस्टों की भीड़ रहती है. ये हिल स्टेशन नोएडा, बिजनौर, आगरा, मेरठ और हाथरस इत्यादि जगहों के पास हैं. अगर आप भी ऐसे ही हिल स्टेशनों में घूमना चाह रहे हैं जो यूपी से एकदम पास हैं और जहां आप दो दिन में घूमकर लौट सकते हैं, तो ये हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट और बेस्ट हैं.
उत्तर प्रदेश के पास उत्तराखंड के नैनीताल, कानाताल, मसूरी, अल्मोड़ा और औली हिल स्टेशन हैं. वैसे तो उत्तराखंड यूपी के पास ही और यहां के सारे हिल स्टेशन उत्तर प्रदेश से नजदीक हैं. लेकिन अगर पॉपुलर हिल स्टेशनों की बात करें तो ये हिल स्टेशन नैनीताल, कानाताल, औली, अल्मोड़ा और मसूरी हैं. औली हिल स्टेशन चमोली में है और बेहद सुंदर है. इस हिल स्टेशन को मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 9,200 फीट की ऊंचाई पर है. यह हिल स्टेशन, बद्रीनाथ के रास्ते में है. टूरिस्ट यहां स्कीइंग, ट्रेकिंग, स्नोबोर्डिंग, और हाइकिंग जैसी गतिविधियां कर सकते हैं.
नैनीताल हिल स्टेशन उत्तराखंड की शान है. यह हिल स्टेशन बेहद सुंदर है. नैनीताल में टूरिस्ट नैना देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. टूरिस्ट नैनीताल में अलग-अलग प्वॉइंट घूम सकते हैं. इसी तरह से टूरिस्ट उत्तराखंड का सबसे सीक्रेट हिल स्टेशन कानाताल की सैर कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन बेहद सुंदर है और यहां भीड़भाड़ भी कम रहती है. टूरिस्ट उत्तराखंड में अल्मोड़ा की सैर कर सकते हैं. ये सारे हिल स्टेशन यूपी से नजदीक हैं और टूरिस्ट दो दिन में इन्हें घूमकर वापस लौट सकते हैं.