किंग डायरेक्ट नहीं करेंगे सुजॉय घोष? शाहरुख खान-सुहाना खान ने दिया 500 करोड़ी डायरेक्टर को मौका
Times Now Navbharat December 23, 2024 10:42 PM

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के साथ फिल्म पठान (Pathaan) के लिए साल 2023 में हाथ मिलाया था और इतिहास रच दिया। फिल्म पठान ने केवल शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी कराई बल्कि 500 करोड़ का जबरदस्त कारोबार भी किया था। शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था, जिसके बाद से ही दर्शक इस जोड़ी को फिर से साथ में देखना चाहते हैं। अगर खबरों की मानें तो डायरेक्टर-एक्टर की ये जोड़ी एक बार फिर से साथ में तहलका मचाने के लिए तैयार है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जल्द ही बेटी सुहाना खान के साथ किंग नाम की मूवी में दिखाई देने वाले हैं, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने पिंकविला को जानकारी दी है, 'शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद भारतीय सिनेमा के दो बड़े नाम हैं। ये दोनों जल्द ही किंग के लिए हाथ मिलाएंगे। सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म किंग पर काम करना शुरू कर दिया है और पिछले 6 महीनों से वो इसकी स्क्रिप्ट बना रहे हैं। किंग को दुनिया के अलग-अलग देशों में शूट किया जाएगा, जिसके लिए सिद्धार्थ रैकी कर रहे हैं। फिल्म किंग की कहानी साल 2025 में शुरू होगी, जिसमें गजब के एक्शन सीन्स होंगे। सिद्धार्थ आनंद इन दिनों इन्हीं एक्शन सीन्स को डिजाइन करने में और लोकेशन्स को फाइनल करने में लगे हुए हैं।'

किंग को पहले डायरेक्टर करने वाले थे सुजॉय घोष
कुछ दिनों पहले तक फिल्म किंग के साथ डायरेक्टर सुजॉय घोष का नाम जुड़ रहा था लेकिन अब वो इसके साथ केवल एक राइटर के तौर पर जुड़ेंगे। सूत्र के अनुसार, 'फिल्म किंग की कहानी को इस तरह से लिखा गया है कि हर कलाकार का रोल यादगार होगा। इसे सुजॉय घोष ने सिद्धार्थ आनंद, सुरेश नायर और सागर पांड्या के साथ मिलकर लिखा है। फिल्म के डायलॉग्स अब्बास टायरवाला लिखेंगे। यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी हिन्दी एक्शन मूवी होगी।'

फिल्म किंग से शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान को बॉलीवुड सिनेमा में लॉन्च करेंगे, जिस कारण वो पैसों की चिंता नहीं कर रहे हैं। शाहरुख खान चाहते हैं कि जब सुहाना खान का डेब्यू हो तो न केवल उनकी बेटी की तारीफ करें बल्कि उसकी मूवी को याद भी रखें। यही कारण है कि वो किंग में अहम किरदार निभाएंगे और उन्होंने अभिषेक बच्चन को खलनायक की भूमिका के लिए साइन किया है।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.