Kawasaki KLX230 Launched In India: कावासाकी इंडिया ने ऑफरोडिंग पसंद करने वालों के लिए एक जोरदार डुअल स्पोर्ट बाइक भारत में लॉन्च की है। केएलएक्स कंपनी की भारत में एंट्री लेवल बाइक है और जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3.30 लाख रुपये रखी गई है। बता दें कि कावासाकी KLX230 का उत्पादन भारत में ही किया जा रहा है, बावजूद इसके बाइक की कीमत काफी ज्यादा रखी गई है जो हैरत की बात है। देश में लॉन्च होते ही इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन, ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 400एक्स और केटीएम 390 एडवेंचर से शुरू हो चुका है।
मुकाबले से महंगी बाइक
कावासाकी ने मेड इन इंडिया होने के बावजूद जिस कीमत पर नई KLX230 लॉन्च की है वो आश्चर्य की बात है। मुकाबले में बने रहे के लिए इस बाइक की कीमत कम करना शायद कंपनी की सबसे बड़ी जरूरत कुछ समय में बन जाएगी। क्योंकि यहा बाकी सारी बाइक्स ना सिर्फ इससे दमदार हैं, बल्कि खूब सारे फीचर्स भी आपको इन बाइक्स के साथ मिलते हैं। यहां तक कि हीरो एक्सपल्स200 और एक्सपल्स210 भी ताकत और फीचर्स में नई कावासाकी KLX230 को टक्कर देती है।
ये भी पढ़ें :
कितना दमदार है इंजन
2025 कावासाकी KLX230 के साथ 233 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, ये काफी फुर्तीला है जो 8,000 आरपीएम पर 19.73 बीएचपी ताकत और 6,000 आरपीएम पर 20.3 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ जोरदार ऑफरोडिंग के हिसाब से डुअल पर्पज टायर्स दिए गए है। किसी भी रास्ते पर हल्की होने के चलते ये बाइक तेजी से आगे बढ़ती है और ये टायर्स दमदार पकड़ देते हैं। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, लेकिन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आपको यहां नहीं मिलेगी।