अब Hanuman Beniwa ने सीएम भजनलाल से कहा- प्रशासन बाड़मेर जिले वाली गलती नहीं दोहराए...
samacharjagat-hindi December 25, 2024 10:42 AM

इंटरनेट डेस्क। आज नागौर संसदीय क्षेत्र के ग्राम बांसा में जाट व गुर्जर समाज के लोगों ने लोक देवता वीर तेजाजी और देवनारायण जी की प्रतिमा को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल को ज्ञापना सौंपा है। इस बात की जानकारी हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

उन्होंने इस संबंध एक्स के माध्यम से कहा कि नागौर संसदीय क्षेत्र के ग्राम बांसा में जाट व गुर्जर समाज के बंधुओ ने ज्ञापन देकर अवगत करवाया कि इस गांव में स्थापित लोक देवता वीर तेजाजी महाराज व देवनारायण जी महाराज की प्रतिमा स्थापित की हुई है मगर कुछ लोग प्रशासन के सहारे इन प्रतिमाओं को हटाने पर आमदा है।

उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कहना चाहता हूं कि प्रशासन बाड़मेर जिले वाली गलती यहां नहीं दोहराए,चूंकि सदियों से मंदिर गोचर, ओरण आदि पर ही स्थापित होते आ रहे है ऐसे में गोचर की आड़ में प्रतिमाओं को हटाने का प्रयास नहीं किया जाए। मैंने जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक डीडवाना -कुचामन से इस संदर्भ में दूरभाष पर वार्ता की है।

PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.