वाराणसी,25 दिसम्बर . काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मालवीय भवन में तीन दिवसीय वार्षिक मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी के शुरूआत के साथ शाम को मालवीय दीवाली भी मनाई गई. मुख्य कार्यक्रम मालवीय भवन में आयोजित किया गया.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर जैन के साथ अन्य अधिकारियों ने भी मालवीय दीपावली में दीप जलाए. इसमें विद्यार्थियों ने भी पूरे उत्साह से भागीदारी की. उधर, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मालवीय जयंती मनाई गई. प्रातःकाल आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र एवं परिसर के अधिकारियों ने मालवीय उद्यान मे मालवीय प्रतिमा के समक्ष देवाधि देव पूजन के साथ दिन का शुभारंभ किया. मालवीय जयंती 2024 के अंतर्गत छात्र कल्याण पहल समिति (राजीव गांधी दक्षिणी परिसर) की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, कोलाज़, निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्लासिकल नृत्य तथा सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आदि शामिल रही. शाम को प्रतिवर्ष के भाँति मालवीय दीपावली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जनपद न्यायधीश मिर्जापुर अरविंद कुमार मिश्रा, विनय आर्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने भी भागीदारी की. अतिथियों के साथ मिल कर छात्रों ने सात हजार दीपक जलाए.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी