भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा जिला संगठन द्वारा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही सेवा कार्य कर स्वच्छता एवं सुशासन की शपथ जिला कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में ली गई।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया- विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने स्व. वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के साथ देश को नई दिशा और गति देने का काम किया और समृद्ध, सशक्त व स्वावलंबी भारत के निर्माण लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
उन्होंने कहा- आज भारतीय जनता पार्टी का भी जो विशाल स्वरूप सभी के समक्ष है, उसमें स्व. वाजपेयी के योगदान को भूला नहीं जा सकता है। उनके आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को स्वच्छता एवं सुशासन की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम संयोजक युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने आभार व्यक्त किया। जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। विचार गोष्ठी से पूर्व जिलाध्यक्ष मेवाड़ा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व टंकी के बालाजी मंदिर के निकट गौ-माता को हरा चारा खिलाकर सेवा कार्य भी किया।