हाइवे का लुटेरा गैंग का सरगना पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
Udaipur Kiran Hindi December 26, 2024 04:42 PM

कानपुर, 26 दिसंबर . पूर्वी जोन महाराजपुर, चकेरी पुलिस और सर्विलांस टीम के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल हाईवे पर लूट करने वाले एक गिरोह के मास्टमाइंड आठ मुकदमों में वांछित और 25 हजार के इनामी बदमाश सलमान को देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. शातिर बदमाश काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था. मास्टरमाइंड ने पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया था. जिसमे पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपित के पैर में गोली लगी है. उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, शातिर बदमाश और उसका गैंग बांदा, महोबा, फतेहपुर और कानपुर जिलों में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. दो महीने पहले पुलिस ने गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैंग के बाकी सदस्यों को धर दबोचा था लेकिन मास्टरमाइंड सलमान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा करते हुए तलाश में जुटी हुई थी. आगे उन्होंने बताया कि, बुधवार की देर रात पुलिस टीम को सर्विलांस की सहायता से ये इनपुट मिला कि शातिर बदमाश अपनी वैगनआर गाड़ी पूर्वी जोन की तरफ आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने शातिर को पकड़ने के उद्देश्य से नाकेन्दी करते हुए चेकिंग लगाई पुलिस को देखकर शातिर ने भागने के प्रयास में पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया. पुलिस ने शातिर से आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन बदमाश नही माना जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने भी भागते हुए बदमाश के पैर पर गोली मार दी. जिसमे वह घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. जिसे बाद में जेल भेजा जाएगा.

—————

/ Rohit Kashyap

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.