भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने इस बात की पुष्टि की है कि कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। अभिषेक नायर ने यह बात बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद की।
बता दें कि, व्यक्तिगत कारण की वजह से रोहित शर्मा पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, दूसरे और तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की ओर से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी। रोहित शर्मा का यह फैसला काफी खराब साबित हुआ और उन्होंने 3 पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए। दो टेस्ट मैचों में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 10 रन रहा।
वहीं चौथे टेस्ट से पहले ये रिपोर्ट सामने आई थी कि रोहित मेलबर्न में ओपनिंग कर सकते हैं। अब बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सहायक कोच अभिषेक नायर ने रिपोर्टर को बताया कि, ‘रोहित शर्मा ऊपर आकर बल्लेबाजी करेंगे। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल के साथ टीम इंडिया की ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। वहीं केएल राहुल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।’
शुभमन गिल को लेकर भी अभिषेक नायर ने किया बड़ा खुलासाबता दें कि, चौथे टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया है। उनको टीम से बाहर करने को लेकर अभिषेक नायर ने कहा कि, ‘गिल के लिए मुझे बुरा लग रहा है लेकिन वो यह बात जरूर समझेंगे। उन्हें ड्रॉप नहीं किया गया है, बस कांबिनेशन में उनकी जगह नहीं थी। हमें लगा कि वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है।’
मुकाबले की बात की जाए तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। मेजबान की ओर से दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 68* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि पैट कमिंस ने 8* रन बना लिए हैं। इससे पहले उस्मान ख्वाजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए, वहीं युवा खिलाड़ी Sam Kontas ने 60 रनों का योगदान दिया। मार्नस लाबुशेन ने 72 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।