UP : इंस्टाग्राम पर न्यूड फोटो डालकर दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Webdunia Hindi December 27, 2024 01:42 AM

उत्तरप्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में किशोरी को मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजने तथा इंस्टाग्राम पर उसकी निर्वस्त्र तस्वीर शेयर करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में किशोरी की मां की तहरीर पर माधो सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया की औराई थाना के घोसिया नगर पंचायत के एक वार्ड की रहने वाली 16 साल की किशोरी के मोबाइल पर कैफ नाम का युवक काफी दिनों से निर्वस्त्र तस्वीरें एवं अश्लील बातें लिखकर भेज रहा था, जिससे परेशान होकर किशोरी की मां ने बेटी से मोबाइल लेकर उसे तोड़कर फेंक दिया था।

ALSO READ:

उन्होंने बताया कि इसके बाद कैफ ने इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र तस्वीर और अश्लील बातें डालीं और इसका विरोध करने पर युवक ने 5 दिसंबर को कट्टा और तमंचा की फोटो इंस्टाग्राम पर भेजते हुए धमकी दी कि पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती। उन्होंने कहा कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार डालेंगे।

कात्यायन ने बताया कि बुधवार देर रात मुकदमा कायम कर फरार आरोपी कैफ के खिलाफ औराई थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। Edited by : Sudhir Sharma

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.