सर्दियों में शमी के पौधे की वृद्धि हो जाती है धीमी, जानें कैसे करें देखभाल
et December 27, 2024 05:42 AM
सर्दियों के मौसम में पौधे का विकास धीमा हो जाता है. कई बार तो सर्द हवाओं के कारण पौधे मुरझा भी जाते हैं. इस पौधे का धार्मिक महत्व होता है. यदि आपने अपने घर में शमी का पौधा लगा रखा है तो सर्दियों में इसकी विशेष देखभाल करें. बस कुछ बातों का ध्यान रखकर आप इस पौधे को स्वस्थ और हरा-भरा रख सकते हैं. सर्दी के मौसम में शमी के पौधे के अच्छे विकास के लिए इन बातों का रखें ध्यान· सदियों में ज्यादा पानी देना किसी भी पौधे के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए शमी के पौधे में भी केवल उतना ही पानी दें, जितने में केवल पौधे की मिट्टी में नमी बनी रहे. ज्यादा पानी देने से बचें और पानी केवल तभी दें जब ऊपर की मिट्टी सूखी दिखने लगे.· हमेशा पौधे की नमी को बनाकर रखें. ताकि पानी की अधिकता भी न हो और न ही कमी.· पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां दिन में अच्छी धूप आती हो. यदि आप ऐसी जगह रखते हैं जहाँ प्लांट को धूप में रखना संभव नहीं है तो पौधे के आसपास आर्टिफिशियल लाइट लगाकर पौधों को गर्माहट दी जा सकती है.· पौधों को सर्द हवाओं से बचाना बहुत जरूरी है. इसलिए पौधे के आसपास या ऊपर एक शेड बनाकर हवा रोक सकते हैं. इतना ही नहीं पौधे के आसपास मोटा कपड़ा भी बांधा जा सकता है.· शमी के पौधे के विकास के लिए जैविक खाद का समय-समय पर छिड़काव करते रहे. खाद भी सीमित मात्रा में देनी जरूरी है. इसलिए महीने में एक बार खाद का छिड़काव करें.· घरों में फलों और सब्जियों से बने खाद का छिड़काव करना भी लाभदायक होगा.पौधा लगाते समय इस बात का रखें खास ध्यानवैसे तो शमी के पौधे को कभी भी लगा सकते हैं, लेकिन मार्च से अप्रैल के बीच लगाना अच्छा माना जाता है. रोपने के लिए मिट्टी में कोको पीट मिलानी चाहिए. ताकि पौधे में फंगस नहीं लगे. इससे जंगली घास नहीं उगेगी और पौधे का विकास भी अच्छा होगा.