Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन स्टारर में हुई श्रीलीला की एंट्री, ऑनस्क्रीन दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री
Sreeleela in Kartik-Karan's Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: 26 दिसंबर के दिन कार्तिक आर्यन के फैन्स के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ हुए मतभेद को खत्म करते हुए करण जौहर ने एक नई मूवी 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) के लिए अभिनेता को फाइनल किया। कार्तिक आर्यन और करण जौहर की नई मूवी की घोषणा होते ही फैन्स यह जानने के लिए बेताब थे कि इसमें लीड एक्ट्रेस कौन होगी? अब जो रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं उनके मुताबिक कार्तिक आर्यन स्टारर के लिए साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) को मेकर्स ने फाइनल किया है।
कार्तिक आर्यन संग बनेगी श्रीलीला की जोड़ी
बॉलीवुड मोबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक आर्यन की रोमांटिक मूवी
'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला को देखा जाएगा। इस खबर के सामने आते ही फैन्स भी कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की जोड़ी को ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखने के लिए बेताब हैं। श्रीलीला इस समय अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' में आइटम नंबर करने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं।
कार्तिक आर्यन की इस मूवी का निर्देशन समीर विदवान्स करने जा रहे हैं। फिल्म को करण जौहर के बैनर तले बनाया जाएगा। मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए यह भी बताया था कि 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 2026 में रिलीज होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास इस समय फिल्म 'भूल भुलैया 4' और 'पति पत्नी और वो 2' भी है।