दौसा न्यूज़ डेस्क, ग्राम पंचायत बडोली में डाकघर में गुरुवार को डाकघर आपके द्वार शिविर आयोजित किया गया, जिसमें खाता खुलवाने के लिए सुबह से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
कुण्डल पोस्टमास्टर हनुमान सहाय मीणा ने बताया कि शिविर में डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के सुकन्या समृद्धि योजना, आवर्ती जमा खाता,बचत जमा खाता, किसान विकास पत्र, मनरेगा खाता, पीएम किसान योजना खाता, गैस सब्सिडी योजना खाता आदि डाकघरों की सभी योजनाओं के खाते खोले गए। रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट डाक पार्सल आदि की बुकिंग की गई। डाक जीवन बीमा ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रस्ताव इंडेक्स किया गया।
जन्म से पांच वर्ष तक के बालक बालिकाओं के निशुल्क आधार कार्ड बनाए गए। इस दौरान शाखा डाक पाल शिंभू दयाल शर्मा, भांवता पोस्ट मास्टर राकेश, कोलवा शाखा डाक पाल ओमप्रकाश विजय, बडोली पोस्टमास्टर कमल कसाना, काली पहाड़ी पोस्ट मास्टर निकिता कांजला, गुढ़लिया शाखा डाक पाल महेंद्र सैनी, तीतरवाड़ा शाखा डाक पाल कानाराम मीणा, कालोता शाखा डाकपाल हरपाल सिंह राजपूत, आशुतोष शर्मा आदि ने डाक विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के खाते खोले गए।