Nalanda '2025 फिर से नीतीश' का लिया संकल्प, केन्द्रीय मंत्री से लेकर सूबे के कई मंत्रियों ने कार्यकर्ताओं को किया उत्साहित
Samachar Nama Hindi December 28, 2024 05:43 PM

बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के श्रम कल्याण केन्द्र मैदान में  जदयू का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें राज्य व केन्द्र सरकारों के मंत्री, पार्टी पदाधिकारी व अन्य ने ‘दो हजार पच्चीस फिर से नीतीश’ का संकल्प लिया.

कई घंटे चले कार्यक्रम में नेताओं ने नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनायीं, तो विपक्ष पर तंज भी कसे. केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले सूबे में अपहरण उद्योग चलाया जाता था. सूर्यास्त के बाद घर से निकलने में लोग डरते थे. कानून व्यवस्था बदहाल थी. बदमाशों को कोई रोकने-टोकने वाला नहीं था. पहले बिहार का बजट केवल 27 करोड़ होता था. अब बिहार का बजट दो लाख 72 हजार करोड़ रुपया हो गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं ने अपील की कि वर्ष 2025 में सीएम नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं. ताकि, अधूरे कार्यों को पूरा कर बिहार राज्य को विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जा सके.

केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि नालंदा जिले के लाल नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने की आवाज उठायी थी. उनकी मांग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2023 में जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि देश का पहला राज्य बिहार है, जहां 30 हजार बेटियों को पुलिस सेवा में भर्ती की गयी हैं. सीएम नीतीश कुमार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं.

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलितों व महादलितों के लिए कई योजनाएं चलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. सूबे के तमाम परिवार ही सीएम नीतीश कुमार के परिवार हैं. सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले की सरकार पर तंज कसा. कहा कि शाम होने के बाद दुकान का शटर बंद करने की विवशता बन जाती थी. ब्यूरोक्रेट से राजनीति में आये जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि नालंदा से ही मगध साम्राज्य के रूप में अखंड भारत का निर्माण हुआ था. नालंदा के लाल सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को नई पहचान दी है.

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इं. सुनील कुमार ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर देने की अपील की. बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने के गुर बताये.

जदयू के स्थापना महासचिव चंदन सिंह ने सरकारी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि शराबबंदी से कई परिवार खुशहाल हुए हैं. सरकार बालिकाओं के लिए साइकिल समेत कई योजनाएं चलाकर छात्राओं को आगे बढ़ा रही है.

ये भी मौजूद मौके पर अस्थावां विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार, राजगीर विधायक कौशल किशोर, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह, पूर्व विधायक चंन्द्रसेन प्रसाद, हीरा प्रसाद बिंद, जदयू के नगर अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, रुहैल रंजन, धनंजय देव, भवानी सिंह, अरविंद पटेल, संजयकांत सिन्हा, रविकांत कुमार, रामप्रवेश सिंह, संजय कुमार, आशीष कुमार चन्द्रवंशी, महमूद बक्खो, वसुंधरा देवी, संजय पासवान, संजय कुशवाहा आदि थे.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.