ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के विराट कोहली संग बुरे बर्ताव पर MCC के CEO ने किया बड़ा खुलासा
CricTracker Hindi December 29, 2024 02:42 AM
Virat Kohli (Pic Source-X)

मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान विराट कोहली काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान विराट कोहली और युवा खिलाड़ी Sam Kontas के बीच भिड़ंत हो गई थी। इस विवाद के बाद विराट कोहली की जमकर आलोचना हुई।

यही नहीं आईसीसी ने विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया। वहीं भारतीय पारी के दौरान जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनको जमकर Boo किया।

विराट कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गए। जब वो वापस पवेलियन जाने लगे, तब भी कई ऑस्ट्रेलियाई फैंस को उनको Boo करते हुए देखा गया। इस घटना की भारतीय क्रिकेट जगत ने कड़ी निंदा भी की।

हालांकि, हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट क्लब के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स ने बताया है कि अभी तक ना तो विराट कोहली और ना ही बीसीसीआई ने इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक कंप्लेंट की है।

स्टुअर्ट फॉक्स ने कहा कि, ‘जब भी फैंस और क्रिकेटर के बीच किसी चीज को लेकर बहस होती है तो आप बिल्कुल भी ठीक नहीं रहते हैं। ऑपरेटर के रूप में आप हमेशा देख रहे होते हैं। पिछली रात को मैंने विजन ध्यान से देखा था और सुबह ही मैंने सुरक्षाकर्मियों से बात की। कोहली और बीसीसीआई की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल कंप्लेंट नहीं आई है और वो इसको लेकर पूरी तरीके से ठीक है।’

नीतीश कुमार रेड्डी ने जड़ा महत्वपूर्ण शतक

टीम इंडिया की बात की जाए तो उसने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 116 रन पीछे है। भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 105* रनों की पारी खेली है।

नीतीश के अलावा इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने भी अपनी छाप छोड़ी और 50 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। यही नहीं इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आठवें विकेट के लिए 127 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने मैच में वापसी की। खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। यह देखना बेहद रोमांचक होगा कि खेल के चौथे दिन कौन-सी टीम किस पर हावी रहती है?

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.