पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन दूसरी पारी में मार्को यानसेन की शानदार गेंदबाजी के आगे 59.4 ओवर में 237 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। ऐसे में साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला।साउथ अफ्रीका ये मैच जीत जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में सऊद शकील ने 113 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में बाबर आजम ने 85 गेंद में 9 चौको की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट मार्को यानसेन ने हासिल किये।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान पहले ही दिन पहली पारी में 57.3 ओवर में 211 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 73.4 ओवर में 301 रन बनाये और 90 रन की बढ़त ली।