Funny Video Today: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज आज देश-दुनिया में खूब जाना पहचाना नाम हैं। कथावचन से जुड़े उनके वीडियो सोशल मीडिया में छाए रहते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक भक्त अनिरुद्धाचार्य जी से अजीब सा सवाल पूछता है। मगर उसके सवाल का गुरुजी ने भी गजब का ही जवाब दिया। वायरल वीडियो में देखेंगे कि कथा के बीच से भक्त गुरुजी से सवाल पूछता है। वो कहता है जब कोई शख्स मरता है तब वो ऊपर जाता है। उसके कर्मों का हिसाब होता है। यमराज उससे सवाल पूछता है।
अंग्रेज से कौन सी भाषा में हिसाब
भक्त अब सवाल पूछता है जब कोई अंग्रेज मरता है तब क्या आंग्रेजी भाषा में बात की जाती है। सवाल पर गुरुजी थोड़ा ठहरते हैं। फिर वो जवाब देते हैं, 'आपको लगता है कि यमराज जी इंग्लिश में बात करते होंगे।' गुरुजी आगे कहते हैं कि वहां संस्कृत चलती है। वो आगे कहते हैं, 'जब आदमी मरता है तब भगवान की एक ही भाषा है। वो है कर्मों की भाषा, जिसका हिसाब ऊपर होता है।'
देखिए मजेदार वीडियो
मालूम हो कि कथा में गुरुजी से अजीब सवाल पूछने वाले शख्स का वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर sk_royal_rocks नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।