पाकिस्तान क्यों बना अफगानिस्तान का दुश्मन, क्या है तहरीक-ए-तालिबान से कनेक्शन?
Himachali Khabar Hindi December 31, 2024 07:42 AM

अफगानिस्तान में हुई पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में 46 लोगों की मौत हुई है.

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की है. इस दौरान पाकिस्तानी तालिबान के संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया गया है. यह हमला पाकिस्तान की सीमा से लगे अफगानिस्तान के पकटिका राज्य के पहाड़ी इलाकों में किया गया है, जिसमें कम से कम 46 लोगों की मौत हुई है. न्यूज एजेंसी एपी ने पाकिस्तानी अफसरों के हवाले से बताया है कि हमले में पाकिस्तानी तालिबान यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ट्रेनिंग सेंटर को नेस्तनाबूद कर दिया गया है.

पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसमें कई आतंकवादियों के मरने का दावा भी किया है. आइए जान लेते हैं कि आखिर पाकिस्तान ने यह हमला क्यों किया और अफगानिस्तान के साथ उसकी दुश्मनी की कहानी क्या है.

तालिबान के सत्ता में आने पर बढ़े पाकिस्तान पर हमले

जब से तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हुआ है, तभी से पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान का तनाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. ऐसे में आए दिन दोनों देशों की सीमाओं पर गोलीबारी और हवाई हमले होते ही रहते हैं. जबकि अफगानिस्तान के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि तालिबान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को काबू में करेगा. असल में ऐसा हुआ नहीं.

टीटीपी में और तेजी से बदलाव आया है और पहले कई गुटों में बंटकर आपस में लड़ने वाला टीटीपी अब एक हो गया है. तालिबान के सत्ता में आने से सभी गुट अब मिल कर पाकिस्तान को निशाना बना रहे हैं. इसी के कारण दोनों देशों के बीच तनातनी और बढ़ी है.

टीटीपी पाकिस्तानी सरकारी और वहां के संविधान गैर-इस्लामिक मानता है. वो चाहता है कि पाकिस्तान में पूरी तरह शरीयत कानून लागू हो. इसी इरादे के साथ वो पाकिस्तानी सरकार और सेना को कमजोर करना चाहता है.

आतंकवादियों ने किया था मलाला पर हमला

पाकिस्तान का दावा है कि टीटीपी के आतंकवादी अफगानिस्तान में पनाह लिए हुए हैं. वहीं से आतंकवादी पाकिस्तान पर हमले करते हैं. ये हमले तालिबान के सत्ता संभालने के बाद और बढ़ गए हैं. दूसरी ओर, तालिबान इन सबसे इनकार करता रहता है. हालांकि, टीटीपी ने ही साल 2012 में मलाला युसुफजई को निशाना बनाया था. टीटीपी के आतंकवादियों ने मलाला को गोली मारी थी, क्योंकि इस आतंकी समूह का मानना था कि मलाला एक वेस्टर्न माइंड गर्ल है.

आतंकवादी हमलों में हुई बढ़ोतरी

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते कुछ सालों में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में तेजी से वृद्धि हुई है. पाकिस्तान में अब तक हुए कई बड़े आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी टीटीपी ले चुका है. टीटीपी ने साल 2014 में पेशावर के एक सैनिक स्कूल पर हमला किया था. इसमें 150 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले साल 2008 में इस्लामाबाद के मैरियट होटल में और साल 2009 में सेना मुख्यालय पर भी टीटीपी की ओर से हमला किया गया था.

हमलों में 17 फीसदी की हुई वृद्धि

पाकिस्तानी थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज का कहना है कि साल 2023 में पाकिस्तान में 306 आतंकवादी हमले किए गए थे. इनमें 693 लोगों की जान चली गई थी. साल 2022 की तुलना में 2023 आतंकवादी हमलों में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. पिछले साल यानी 2023 की शुरुआत में ही 30 जनवरी को पेशावर स्थित एक मस्जिद में आत्मघाती हमला किया गया था. इस हमले को टीटीपी के ही एक गुट जमात-उल-अहरार ने अंजाम दिया था. इसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

समझौता टूटा तो बढ़ गए हमले

इन सबसे पहले नवंबर 2021 में पाकिस्तान की सरकार और टीटीपी के बीच सीजफायर के लिए एक समझौता हुआ था. इसमें टीटीपी ने मांग की थी कि उसके लड़ाकों को जेल से रिहा किया जाए. साथ ही कबायली इलाकों से पाकिस्तान के सुरक्षाबलों को हटाया जाए. हालांकि, यह समझौता ज्यादा दिन चला और महीनेभर बाद ही टूट गया था. इसके बाद एक साल तक सरकार और टीटीपी के बीच बातचीत होती रही. इसके बाद भी कोई समझौता नहीं हो पाया. इस पर टीटीपी ने फरमान जारी कर दिया कि पाकिस्तान में जहां भी संभव हो, उसके लड़ाके हमला करें.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान क्या है?

साल 2007 में कई आतंकवादी गुटों ने मिलकर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का गठन किया था. इसको पाकिस्तान तालिबान के नाम से भी जाना जाता है. इसका लक्ष्य पाकिस्तान में इस्लामी शासन की स्थापना करना है. पाकिस्तान की सरकार साल अगस्त 2008 में टीटीपी को बैन कर चुकी है.

हालांकि, इस आतंकी संगठन की शुरुआत साल 2001 में ही हो गई थी, जब अमेरिका ने अफगानिस्तान की सत्ता से तालिबान को खदेड़ दिया था. अक्तूबर 2001 में अफगानिस्तान से खेदेड़े जाने के बाद बड़ी संख्या में तालिबानी आतंकी पाकिस्तान चले गए. वहां 2002 से इन आतंकियों ने अपनी जड़े जमानी शुरू कर दीं तो पाकिस्तानी सेना ने इनके खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू की थी. इसके बावजूद बैतुल्लाह महसूद ने दिसंबर 2007 में टीटीपी के गठन का ऐलान कर दिया था. दो साल बाद बैतुल्लाह महसूद की मौत के बाद हकीमउल्लाह महसूद ने टीटीपी की कमान संभाली. साल 2013 में उसकी मौत के बाद मुल्ला फजलुल्लाह टीटीपी का नया नेता बना. उसे भी 22 जून 2018 को अमेरिकी सेना ने मार गिराया.

अब तालिबान के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान का दावा है कि टीटीपी अफगानिस्तान से संचालित हो रहा है और वहीं से हमले किए जा रहे हैं. इसीलिए दोनों देशों में तनाव बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: शहीद हो गए पर धर्म नहीं बदला, सिखों की सबसे बड़ी शहादत की कहानी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.