सोलर सिस्टम को लगा कर बिजली बिल को कम किया जाता है, साथ ही ये पर्यावरण के अनुकूल ही कार्य करते हैं।
Exide 6kW सोलर सिस्टम
सोलर सिस्टम को लगा कर आप बिजली की जरूरत को पूरा कर सकते हैं, सोलर सिस्टम को स्थापित कर बिजली के बिल को कम किया जा सकता है। सोलर सिस्टम लगाने से पहले घर में बिजली के लोड की जानकारी का होना जरूरी होता है, ऐसे में सही क्षमता के सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं। अगर आपके घर में बिजली की खपत हर दिन 30 यूनिट तक रहती है तो ऐसे में आप Exide 6kW सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।
Exide सोलर पैनल की कीमतएक्साइड भारत की एक विश्वसनीय सोलर कंपनी है जिसके द्वारा मुख्य रूप से पालीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम में लगने वाले पैनल की कीमत इस प्रकार रहती है:-
सोलर इंवर्टर के प्रयोग से पैनल से बनने वाली डीसी को एसी में बदलने का काम किया जाता है, ऐसे में सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है। 6 KW के सोलर सिस्टम में आप Exide आदित्य MPPT 7.5 kVA सोलर PCU का प्रयोग कर सकते हैं। इस इंवर्टर की VOC 96 वोल्ट रहती है। इस सोलर इंवर्टर द्वारा Pure Sine Wave प्रकार का आउटपुट प्रदान किया जाता है। इस इंवर्टर पर आप अपनी पावर बैकअप की जरूरत के अनुसार बैटरी जोड़ सकते हैं।
Exide सोलर बैटरी की कीमतसोलर सिस्टम को लगाने में पैनल स्टैंड, पैनलों को इन्वर्टर से जोड़ने वाली तार, सिस्टम की सुरक्षा के लिए अर्थिंग एवं लाइटनिंग अरेस्टर आदि का प्रयोग भी किया जाता है। इस सिस्टम में लगभग 40 हजार रुपये का अन्य खर्चा हो सकता है।
यह भी पढ़े:- Waaree 3kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के टोटल खर्चे की जानकारी देखे
सोलर सिस्टम पर टोटल खर्च