Jindal Steel And Power शेयर पर ब्रोकरेज Nuvama बुलिश; दिया ₹1292 का टारगेट प्राइस, आप निवेश करेंगे?
et January 01, 2025 02:42 PM
नई दिल्ली: 2024 के अंतिम कारोबारी दिन यानी कि बीते मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है हालांकि इस गिरावट के बीच में मेटल और माइनिंग सेक्टर की जानी-मानी कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (Jindal Steel And Power Ltd) का शेयर 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 930 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश!जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी के शेयर पर दिग्गज ब्रोकरेज नुवामा बुलिश है. नुवामा ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 से कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ फिर से शुरू होते हुए नजर आएंगे. ब्रोकरेज ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा हुआ है साथ ही शेयर पर 1292 रुपए का टारगेट प्राइस दे रखा है. 1 साल में 24% रिटर्नजिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड शेयर ने 1 साल में इन्वेस्टर को 24 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है. वहीं पिछले 1 महीने में शेयर का भाव 2.68 फीसदी तक बढ़ा है. शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1097 रुपए जबकि 52 वीक का लो लेवल 687 रुपए है. ब्रोकरेज ने क्या कहाब्रोकरेज नुवामा, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी पर आगे कहता है कि कंपनी फिलहाल पेलेट प्लांट में हो रही देरी को हल करने में लगा हुआ है. इसके हल हो जाने पर कंपनी का स्टील वॉल्यूम मौजूदा कैपेसिटी से वित्त वर्ष 2026 में 8.3 मैट्रिक टन से रैंप अप हो सकता है.नुवामा ब्रोकरेज अपनी नोट में आगे कहता है कि वित्त वर्ष 2026 के पहले क्वार्टर से कोल ब्लॉक से जुड़ी माइनिंग के अप्रूवल अपने अंतिम चरण में है वित्त वर्ष 2025 के चौथे क्वार्टर से गवर्नमेंट से जुड़े हुए कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ सकते हैं जो कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ को डाइव सकते हैं. कंपनी की वित्तीय सेहत30 सितंबर 2024 को समाप्त हुई सितंबर क्वार्टर में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी का कंसोलिडेटेड टोटल इनकम 11248 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है वहीं दूसरी तरफ सितंबर क्वार्टर में टैक्स भरने के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 860 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.