Q3 रिजल्ट से पहले ब्रोकरेज Motilal Oswal ने इन 8 IT Stocks पर दी Buy रेटिंग, लिस्ट में TCS, HCL Tech जैसे नाम
et January 01, 2025 02:42 PM
नई दिल्ली: बीते 31 दिसंबर 2024 को वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही समाप्त हो गई है. अब कॉरपोरेट कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट पेश करना शुरू करेंगी.इसी बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने उम्मीद जताया हैं कि आईटी सेक्टर की कंपनियां इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, कोफोर्ज, एलटीआई माइंडट्री, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और साइएंट की दिसंबर तिमाही मजबूत रह सकती है. मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने अनुमान जताया है कि सेक्टोरल रिकवरी और मजबूत डील पाइपलाइन के बदौलत आईटी सेक्टर की कंपनियां को जो मार्जिन प्रेशर जैसे सीजनल चुनौतियां से परेशानी हुई थी अब उनकी भरपाई होती हुई नजर आएगी. इंफोसिस शेयरब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने इंफोसिस शेयर पर खरीदारी की रेटिंग के साथ 2250 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है जो शेयर के करंट लेवल से 20 फ़ीसदी अपसाइड पोटेंशियल की ओर इशारा कर रही है. ब्रोकरेज में इंफोसिस कंपनी के दिसंबर तिमाही में कांस्टेंट करेंसी टर्म में 1 फ़ीसदी ग्रोथ का अनुमान दिया है. टीसीएस शेयरमोतीलाल ओसवाल उम्मीद कर रहा है कि टीसीएस शेयर अपने करंट लेवल से 22.7 फीसदी ऊपर जा सकता है. ब्रोकरेज के द्वारा टीसीएस शेयर पर 5000 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है. स्ट्रांग डील पाइपलाइन और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के बदौलत कंपनी के Ebit मार्जिन में 40 बेसिस प्वाइंट से सुधार की उम्मीद है. कोफोर्ज शेयरकोफोर्ज शेयर पर 11500 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी करने की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी 4.9 फ़ीसदी की सीक्वेंटल ग्रोथ के साथ शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है. एलटीआई माइंडट्री शेयरएलटीआई माइंडट्री शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज में 8000 रुपए का टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी करने की रेटिंग दी है ब्रोकरेज के अनुसार कांस्टेंट करेंसी टर्म में क्वार्टर दर क्वार्टर के आधार पर 1.5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है. पर्सिस्टेंट सिस्टम्स शेयरपर्सिस्टेंट सिस्टम्स शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की रेटिंग दी है. वहीं टारगेट प्राइस के तौर पर 7500 रुपए निर्धारित किया गया है. एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज शेयर मोतीलाल ओसवाल ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज शेयर खरीदारी की रेटिंग के साथ 5250 का टारगेट दिया है ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी कांस्टेंट करेंसी टर्म में 4 फ़ीसदी से बढ़ने का अनुमान है. साइएंट शेयरअंतिम आईटी शेयर साइएंट है. ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल शहर पर खरीदारी की सलाह के साथ ₹2100 का टारगेट प्राइस दिया है ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 के तीसरी तिमाही में कंपनी 2.3 फीसदी से सीक्वेंटल कांस्टेंट करेंसी टर्म से ग्रोथ कर सकती है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज शेयर एचसीएल टेक्नोलॉजीज शेयर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की रेटिंग दी है ब्रोकरेज की तरफ से शेयर पर 2400 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है जो शेर के करंट मार्केट प्राइस से 26 फीसदी अपसाइड तेजी की ओर संकेत कर रही है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.