Tahawwur Rana: 26/11 मुम्बई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा आएगा भारत, अमेरिका से मिली हरी झंडी
Times Now Navbharat January 02, 2025 02:42 AM

Tahawwur Rana Extradition:तहव्वुर राणा के मामले पर भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है बताते हैं कि भारत ने अमेरिका से तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण मांगा था राणा ने अमेरिकी कोर्ट में याचिका दायर करके प्रत्यर्पण को रोकने की मांग की थी, मगर कोर्ट से उसे राहत नहीं मिली यानी राणा के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है।

अब भारत ने उसे यहां लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है गौर हो कि राणा मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है।2008 में पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने तकरीबन 60 घंटे तक मुंबई को बंधक बनाए रखा था।

आतंकी हमले में मरने वाले लोगों में 26 विदेशी नागरिक भी थे

आतंकियों ने इस दौरान 160 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने नौ आतंकियों को मौके पर ढेर कर दिया था, मुंबई आतंकी हमले में मरने वाले लोगों में 26 विदेशी नागरिक भी थे।

ये भी पढ़ें-
एक आतंकी अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था

वहीं इस हमले में एक आतंकी अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था जिसे बाद में फांसी दे दी गई थी। 26/11 मुम्बई आतंकी हमलों के लगभग एक साल बाद एफबीआई ने शिकागो में राणा को गिरफ्तार किया था मुम्बई हमलों के लिए राणा और उसके साथी डेविड कोलमैन हेडली ने मिलकर जगहों की रेकी की थी और पाकिस्तान के आतंकवादियों को हमले को अंजाम देने के लिए एक खाका तैयार किया था और उसे अंजाम दिया था।



© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.