नए साल पर भारतीय सेना के जज्बे को सलाम, बर्फबारी हो या फिर चिलचिलाती धूप बॉर्डर पर डटे रहते हैं जवान
Times Now Navbharat January 02, 2025 02:42 AM

Happy New Year: दिल्ली, जम्मू-कश्मीर समेत देशभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। हर तरफ उजाला ही उजाला नजर आ रहा है, लेकिन इस उजाले को बरकरार रखने वाले सैनिक मुश्तैदी के साथ नियंत्रण रेखा पर डटे हुए हैं ताकि देश को दुश्मनों की नाकाम चालों से बचाया जा सके।

इसी बीच, एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपको आश्चर्यचकित कर देता। चाहे बर्फबारी हो, शीतलहर का प्रकोप, मानसूनी और तूफानी मौसम या फिर चिलचिलाती धूप भारतीय सेना के जवान अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने से नहीं चूकते और एलओसी पर लगातार गश्त करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें:

सेना के जज्बे को सलाम

भारतीय सेना ने बताया कि नए साल का स्वागत करते हुए हमारे सैनिकों के बलिदानों खासकर एलओसी की रक्षा करने वाले सैनिकों को याद करना जरूरी है। भारतीय सेना राजस्थान में गर्मियों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड तक चरम मौसम की स्थिति का सामना करने के लिए बावजूदी अपने कर्तव्य में दृढ़ हैं।

उन्होंने बताया कि ऊबड़-खाबड़, जोखिम भरे इलाके, बर्फबारी से ढके हुए या मानसून के दौरान दलदल में तब्दील होने वाले रास्ते लगातार चुनौतियां पेश करते हैं फिर भी हमारे सैनिक अटूट प्रतिबद्धता के साथ डटे रहते हैं।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.