कुएं में डूबने से पांच की मौत
Udaipur Kiran Hindi January 02, 2025 03:42 AM

हजारीबाग, 01 जनवरी . हजारीबाग में बुधवार को कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. घटना चरही के चुरचू प्रखंड स्थित सरबहा गांव में हुई. एक युवक अपनी पत्नी से विवाद के बाद बाइक सहित कुएं में कूद गया. इससे उसकी मौत हो गई. इधर, उसे बचाने के लिए चार लोग कुएं में उतरे और उनकी भी जान चली गई.

मृतकों में सुंदर करमाली, राहुल करमाली, सूरज भुइयां, विनय करमाली और पंकज करमाली शामिल है. विनय करमाली और पंकज करमाली सगे भाई हैं. वहीं, राहुल करमाली अपने घर का इकलौता चिराग था. सुंदर करमाली गुस्से में बाइक से निकला था. सभी की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच की है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सुंदर का अपनी पत्नी रूपा करमाली के साथ किसी बात पर विवाद हुआ. इसके बाद सुंदर गुस्से में बाइक लेकर निकला और सीधे कुएं में गाड़ी समेत कूद गया. इसी कुएं में एक-एक कर पांच लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास रहने वाले राहुल, सूरज, विनय और पंकज कुएं में उतरे पर वो भी डूब गए. एक साथ पांच मौत होने से गांव में अफरातफरी मच गई. फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को बाहर निकालने के लिए कुएं के पानी को मोटर से बाहर निकालना पड़ा.

—————

/ राहुल कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.