Wi-Fi Facility Will Be Available In Air India Flights : एयर इंडिया का पैसेंजर्स को न्यू ईयर गिफ्ट, फ्लाइट में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा
Newsroompost-Hindi January 02, 2025 03:42 AM

नई दिल्ली। भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने अपने पैसेंजर्स को नए साल का तोहफा दिया है। अब फ्लाइट में भी यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। इसी के साथ टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंड‍िया पहली ऐसी एयरलाइन बन गई है जो डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट में भी यात्रियों को इंटरनेट यूज करने की सुव‍िधा देगी। वाई-फाई सर्व‍िस को लैपटॉप, टैबलेट, आईओएस या एंड्रॉयड मोबाइल पर उपयोग कर सकेंगे। यह सर्विस फ्री होगी और इसके लिए यात्रियों से अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। एयर इंडिया की तरफ से इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और एयरबस ए321 नियो विमानों में सवार यात्री 10,000 फीट से ऊपर उड़ान भरते समय इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यात्री ब्राउजिंग करते हुए सोशल मीडिया यूज कर सकेंगे, अपने दोस्तों, परिवारीजनों को मैसेज भेज सकेंगे तथा इंटरनेट के माध्यम से अपना जरूरी काम कर सकेंगे। एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर राजेश डोगरा ने कहा कि आज के इस डिजिटल युग में इंटरनेट कनेक्टिविटी लोगों की जरूरत के साथ आधुनिक यात्रा का एक जरूरी अंग बन गई है। इसी को देखते कंपनी की ओर से यात्रियों के लिए इस सुविधा की शुरुआत की गई है ताकि हवा में हजारों फीट ऊपर उड़ान भरते हुए भी लोग अपनों से जुड़े रहें। इसी के साथ आने वाले समय में एयर इंडिया सभी यात्री व‍िमानों में वाई फाई सर्व‍िस को शुरू करेगी।

इंटरनेशनल रूट पर पहले से दी जा रही सुविधा

एयर इंडिया अपने इंटरनेशनल यात्रियों को पहले से ही फ्लाइट में वाई फाई यूज करने की सुविधा मुहैया करा रही है। एयर इंडिया के न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर रूट पर जाने वाले यात्रियों को प्लेन में इंटरनेट यूज करने की फैसिलिटी मिलती है। एयर इंडिया की ओर से उम्मीद जताई गई है क‍ि यात्रा के दौरान वाई फाई सुविधा यात्र‍ियों को पसंद आएगी।

The post appeared first on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.