New Tata Sierra SUV: टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई सिएरा की वापसी करने वाली है। इसके साथ कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक और जोरदार मुकाबला लाएगी जो फुल साइज एसयूवी है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी 2025 के दूसरे हाफ में इस शानदार एसयूवी को देश में लॉन्च करेगी। टाटा इस एसयूवी को पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन में लॉन्च करने वाली है। कर्व और कर्व ईवी की तर्ज पर नई टाटा सिएरा को भी क्रमशः अगस्त 2025 और सितंबर 2025 में लाया जा सकता है। यानी अगले त्योहारी सीजन के लिए कंपनी की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। ये बहुत जोरदार कार है जिसे 2000 के दशक में काफी पसंद किया गया था।
जोरदार लुक वाली एसयूवी
नई टाटा सिएरा का लुक बहुत जोरदार है और इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इसका नाम एटलस है जिसका मतलब अडेप्टिव टेक फॉर्वर्ड लाइफस्टाइल है। इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी आने वाले समय में एसयूवी, एमपीवी और सेडान तैयार करेगी। कुछ समय पहले ये जानकारी भी मिली थी कि आईसीई वर्जन टाटा सिएरा को 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा। यानी ये प्लेटफॉर्म 4 बाय 4 सिस्टम के अनुकूल है। अगर नई सिएरा को 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है तो ये 2020 में बंद हो चुकी टाटा सफारी स्टॉर्म के बाद ब्रांड की दूसरी 4 बाय 4 कार बन जाएगी।
ये भी पढ़ें :
एक्टिव आर्किटेक्चर पर बनी
टाटा सिएरा ईवी की बात करें तो कंपनी इसे एक्टिव आर्किटेक्चर पर बनाने वाली है। ये टाटा मोटर्स का दूसरी जनरेशन प्लेटफॉर्म है। कंपनी ने इसी प्लेटफॉर्म पर पंच ईवी और कर्व ईवी तैयार की हैं। इसकी पुख्ता जानकारी अब तक नहीं मिली है, लेकिन टाटा सिएरा ईवी को डुअल मोटर सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा हैरियर ईवी के साथ भी मिल सकता है जिसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। इससे ये दोनों एसयूवी 4-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस हो जाएंगी। 2025 की पहली तिमाही में टाटा हैरियर ईवी को लॉन्च किया जा सकता है।