BGT 2024-25: सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर इरफान पठान ने दिए सुझाव
CricTracker Hindi January 03, 2025 04:42 AM
Irfan Pathan. (Photo Source: Twitter)

पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इरफान पठान का मानना है कि आगामी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरना चाहिए।

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि परिस्थिति को देखते हुए भारत की प्लेइंग XI में तीसरे स्पिनर की जगह नहीं होगी। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से दो स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा थे। पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वॉशिंगटन सुंदर का इस्तेमाल टीम मैनेजमेंट ने सही तरीके से नहीं किया था।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता है कि सिडनी में दो स्पिनर्स खेलेंगे। मेलबर्न में दूसरे स्पिनर को कम गेंदबाजी दी गई थी, लेकिन सिडनी में उनसे ज्यादा से ज्यादा ओवर्स करवाए जा सकते हैं। इतिहास यही कहता है कि यहां टर्न जरूर होगी। तीसरे स्पिनर की जगह टीम में नहीं होगी। अगर घास बिल्कुल नहीं होती है तो तीसरे स्पिनर को टीम में शामिल किया जा सकता है।’

दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज काफी होंगे: इरफान पठान

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता है कि सिडनी टेस्ट में दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाज काफी होंगे।’

दोनों ही टीमों के लिए पांचवां टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया का प्रदर्शन मेलबर्न टेस्ट में काफी खराब रहा था और इसी वजह से उन्हें इस मैच में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, सिडनी टेस्ट को टीम इंडिया अपने नाम जरूर करना चाहेगी। फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।

टीम इंडिया ने इस सीरीज में पर्थ में जीत दर्ज की थी, लेकिन एडिलेड और मेलबर्न में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.