टोंक न्यूज़ डेस्क, लांबाहरिसिंह थाना क्षेत्र के तात्या गांव में शुक्रवार सुबह दो सगी बहनें खेत पर रजका लेने जा रही थीं। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर फार्म में स्थित पोंड में गिर जाने से एक बहन की मौत हो गई। दूसरी को लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया।
लांबाहरिसिंह थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया तात्या निवासी रामचरण चौधरी की तीन पुत्रियां रवीना जाट (20), अमीषा (18) एवं अलका (25) बाइक पर सवार होकर आज सुबह करीब आठ बजे मवेशियों के लिए रजका लेने गई थीं। तीनों खेत पर पहुंच गई। जहां बड़ी पहन अलका खेत के पहले रुक गई। रवीना, अमीषा खेत के रास्ते से रजका चारा काटने के लिए आगे के खेत में जा रही थी। जहां बीच में अपने ही खेत में बने फार्म पॉन्ड के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से रवीना, अमीषा फॉर्म पौंड में गिर पड़ीं।
दोनों बहने बचाने के लिए चिल्लाने लगी। इनके चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत की मेड पर खड़ी तीसरी बहन अलका ने सुन लिया। उसने अपने फोन से अपने परिवारजन को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर उनके भाइयों एवं ग्रामवासियों ने दोनों बहनों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। छोटी बहन अमीषा तैरना जानती थी। उसे तो लोगों ने पहुंचकर बचा लिया, लेकिन बड़ी बहन रवीना तैरना नहीं जानती थी तो वह गहरे में चली गई और उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते के बाद मालपुरा उपखंड अधिकारी अमित चौधरी एवं लांबाहरिसिंह थाना अधिकारी मुकेश कुमार मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मृतका का मालपुरा के अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर दोपहर को शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार ससुराल चोरुपुरा लावा में हुआ। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।