Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। फिनाले की घड़ी अब दिन पर दिन पास आती जा रही है। सब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने घर ले जाएगा। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच भी मुकाबला और ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है जो देखने में काफी मजेदार लग रहा है। इस बीच कल कशिश कपूर को मेकर्स ने एलिमिनेट कर बाहर का रास्ता दिखाया। इस इविक्शन को देख दर्शक अब मेकर्स को सोशल मीडिया पर लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में पिछले हफ्ते एक नहीं बल्कि 7 लोग नॉमिनेटेड थे। जनता से कम वोटस मिलने के कारण फिनाले से कुछ हफ्ते पहले कशिश कपूर शो से बाहर हो गई। जहां कुछ लोगों ने इसे इविक्शन को सही बताया। वहीं दूसरी तरफ कई फैंस ने इस एलिमिनेशन को अनफ़ेयर बताया। एक यूजर ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा कि बिग बॉस 18 का एक और अफेयर इविक्शन! बिग बॉस के इस पक्षपात वाले सीज़न से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं?। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे कशिश कपूर (Kashish Kapoor) के लिए वाकई बुरा लग रहा है!