कोरोना जैसा एक और वायरस चीन से पहुंचा भारत, शरीर के इन हिस्सों पर करता है अटैक, ऐसे दिखते हैं लक्षण
GH News January 06, 2025 04:09 PM

चीन से निकला HMPV वायरस पूरी दुनिया में खौफ का कारण बना हुआ है. आइए जानते हैं कि ये खतरनाक वायरस कितना और किन खास लोगों के लिए घातक है?

साल 2025 की शुरुआत होते ही लोगों के अंदर साल 2020 जैसा खौफ बैठा हुआ है. दरअसल, ये खौफ कोविड-19 का नहीं बल्कि कोविड जैसा दिखने वाला HMPV वायरस का है, जो चीन की सरजमीन से होकर ही आज भारत के बेंगलुरु शहर में जा फैला. हाल ही में चीन का ये वायरस बेंगलुरु में रहने वाली इस 8 महीने की बच्ची को हो गया, जिससे हर तरफ डर फैला हुआ है. आज हम जानेंगे कि चीन से निकला ये HMPV वायरस कितना और किन खास लोगों के लिए घातक है? इसके अलावा इससे बचने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?

  • HMPV वायरस क्या है?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ऐसा वायरस है, जिसके लक्षण बिल्कुल सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं. ये मौसमी बीमारी है जो आमतौर पर सर्दियों के शुरुआती दिनों में होती है. ये हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम को प्रभावित करती है. ये वायरस कोविड-19 से काफी मिलता-जुलता है. ये कोई नया वायरस नहीं है, बल्कि इसकी खोज 2001 में ही हो चुकी है. मगर इस समय चीन में ये वायरस अपने पैर पसार रहा है.

HMPV वायरस से किन लोगों को खतरा?

HMPV वायरस आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम को बुरी तरह प्रभावित करता है. ये वायरस विशेष तौर पर छोटे बच्चों, बुजुर्गों से लेकर कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को ज्यादा परेशान कर सकता है. इसमें हल्के से लेकर गंभीर रूप से श्वसन संक्रमण का खतरा होता है.

HMPV के लक्षण-

  • HMPV वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों से लेकर कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है.
    इसमें खांसी, बुखार, नाक बंद होने जैसे लक्षण शामिल हैं.
  • इस वायरस के संपर्क में आने से आपको स्वास संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
  • अस्थमा मरीजों के लिए ये वायरस काफी खतरनाक हो सकता है. क्योंकि ये वायरस सीधा आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम पर अटैक करता है.
  • HMPV वायरस दो लोगों के बीच में श्वसन प्रणाली के माध्यम से आसानी से फैल सकता है.
  • जो भी इस वायरस के संपर्क में आया है, उससे हाथ मिलाने या उसके द्वारा छुए जाने वाले किसी दूषित वस्तु से आप तक ये वायरस फैल सकता है.

HMPV वायरस से बचाव-

  • HMPV वायरस से बचाव के लिए आप अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉग करें.
  • इस वायरस से बचने के लिए आप बार बार हाथ धोएं
  • मास्क पहनना इस वायरस से बचने के लिए कारगर उपाय है.
  • प्रभावित मरीज के संपर्क में ना आएं. अगर किसी कारणवश आपको उनके आस-पास रहना पड़े, तो मास्क और हाथ धोना आवश्यक है.

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.