SA VS PAK: पाकिस्तान ने तोड़ा भारत का 18 साल पुराना रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका में कर दिया ये कारनामा
Rajasthankhabre Hindi January 06, 2025 07:42 PM

इंटरनेट डेस्क। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज करने वाली साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान पर शिकंजा कस लिया है। बाबर आजम और कप्तान शान मसूद की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है। 

भारत का रिकॉर्ड तोड़ा
बाबर और मसूद के बीच पहले विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी हुई। इस बेहतरीन साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने भारत का एक बड़ा कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिया जो 18 साल से चला आ रहा था। बाबर और मसूद की जोड़ी साउथ अफ्रीका की धरती पर 18 साल के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनाने वाले एशियाई जोड़ी बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के नाम था।

इन खिलाड़ियों ने किया था कारनामा
बता दें कि भारत के वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक के बीच साल 2007 में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए 153 रनों की पार्टनरशिप हुई थी।

pc- espncricinfo.com

 

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.