ऑस्ट्रेलिया का Ex कोच हुए बेरोज़गार, linkedin पर डाला नौकरी का इश्तिहार
CricketnMore-Hindi January 06, 2025 07:42 PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और यूएसए क्रिकेटटीम के पूर्व मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ इस समय बेरोजगारी के चलते सुर्खियों में हैं। लॉ कोहाल ही में कथित भेदभाव के आरोपों के बाद यूएएसए के कोच के पद सेबर्खास्त कर दिया गया था जिसके बाद वो बेरोजगार हो गए औरअब नए कोचिंग रोल की तलाश में लिंक्डइन की ओर रुख कर चुके हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.