विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' ने चीन के दर्शकों का छुआ दिल, थिएटर्स में रोते हुए सामने आया Video
Mensxp January 07, 2025 05:42 AM

विजय सेतुपति साउथ और बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर अभिनेता हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन और शानदार फिल्में की हैं। यही वजह है कि आज वह इंडस्ट्री के काबिल एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं। सेतुपति के कॉमेडी, एक्शन और रोमांटिक हर अंदाज को दर्शकों ने पसंद किया। 


विजय सेतुपति की तमिल एक्शन फिल्म ‘महाराजा’ को बॉक्स ऑफिस धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला। वहीं जब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई तब भी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं अब महाराजा को चीनी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसका रिस्पॉन्स सोशल मीडिया पर सबको हैरान कर रहा है।

 Video Credit: X.Com

एक्शन सस्पेंस थ्रिलर ‘महाराजा’ फिल्म को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज किया। जिसके बाद से चीन में 10वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें महाराजा देखते हुए चीन के दर्शकों का रिएक्शन सामने आया है। 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चीन के दर्शक महाराजा देखते हुए काफी इमोशनल लग रहे हैं। पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म ने चीन के दर्शकों की आंखे नम कर दीं। क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि “पिता-बेटी पर आधारित भारतीय फिल्में चीन में वाकई अच्छा प्रदर्शन करती हैं। दंगल, सिंगिंद सुपरस्टार और अब महाराजा”।

 Image Credit: X.Com

‘महाराजा’ पांच सालों में चीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता यू जिंग ने अपने एक्स हैंडल का सहारा लिया। जिसमें उन्होंने महाराजा की बॉक्स ऑफिस की सफलता को साझा किया। 


फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “महाराजा 2018 के बाद से चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। जिसने 91.55 करोड़ रुपये कमाए जो कि बहुत बढ़िया।” वैसे आपको बता दें महाराजा से पहले अंधाधुन, हिचकी, दंगल जैसी फिल्में चीन में बेहतरीन परफॉर्म कर चुकी हैं। 


© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.