ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म और शास्त्रों में सूर्यास्त से जुड़े कई नियमों के बारे में बताया गया है जिनका अगर पालन किया जाए तो लाभ मिलता है लेकिन अनदेखी समस्याओं और परेशानियों को बढ़ाती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि सूर्यास्त के बाद किन कार्यों को करने से बचना चाहिए वरना व्यक्ति को सेहत से लेकर आर्थिक नुकसान तक सब झेलना पड़ सकता है तो आइए जानते हैं।
सूर्यास्त के बाद न करें ये काम—
वास्तु और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शाम के समय गलती से भी धन, हल्दी, नमक और दही का दान नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से अशुभता आती है साथ ही शाम के समय धन का दान या उधार लेन देन नहीं करना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी नाराज़ हो जाती है और वह घर से चली जाती है। शाम यानी की सूर्यास्त के बाद सोने की गलती नहीं करनी चाहिए।
ऐसा करने से आलस्य हावी हो जाता है और घर में अलक्ष्मी का वास होता है जिससे आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ती है। सूर्यास्त के बाद कभी भी घर में झाड़ू पोछा नहीं करना चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है ऐसा करने से धन और सेहत दोनों का नुकसान होता है। इसके अलावा सूरज डूबने के बाद कभी भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। इससे वास्तुदोष पैदा होता है साथ ही घर की सुख शांति भी चली जाती है।
सूर्यास्त के बाद कमरों के दरवाजे बंद नहीं करने चाहिए। यह समय माता लक्ष्मी समेत देवी देवताओं के आगमन का होता है। ऐसे में अगर घर के द्वार को बंद रखा जाए तो देवी देवता बिना प्रवेश ही लौट जाते हैं जिससे जीवन में अधंकार छा जाता है।