(Himachali Khabar) Chahal and Dhanashree Divorce Rumors: भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते में आए दिन खटास की खबरें आती रहती हैं। दोनों का कोई न कोई मुद्दा किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाया ही रहता है। हालांकि धनश्री और चहल को लेकर जब भी कोई अफवाह उड़ती है दोनों उसको हमेशा ही खारिज करते नजर आये हैं। लेकिन इस बार मामला बहुत गंभीर दिखाई दे रहा है। खबर यह है कि दोनों ने अब एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। युजवेंद्र ने तो धनश्री के साथ ली गईं अपने कई तस्वीरों को भी हटा दिया है।
धनश्री क्यों हुईं थी ट्रोल?कई मीडिया साइट्स तलाक की अफवाहों को सच बता चुकी हैं। लेकिन ये तलाक किसलिए हो रहा है इसके पीछे की असली वजह अभी तक नहीं पता चली है। हालांकि कुछ समय पहले धनश्री एक डांस रियलिटी शो में दिखाई दी थीं। इस शो के बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ एक फोटो साझा की थी फोटो में प्रतीक ने उन्हें पीछे से हग किया हुआ था। इस फोटो को देखकर लोगों ने उन्हें खूब भला-बुरा कहा था। इस दौरान उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
कितनी शराब पीने वाले व्यक्ति को कर दिया जाता बेवड़ा घोषित? कही आपका भी तो नाम नहीं होता इस लिस्ट में एड ऐसे लगाएं पता!
धनश्री ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाबहालांकि ट्रोलिंग के कुछ समय बाद ही धनश्री ने ट्रोलर्स को मुहंतोड़ जवाब देते हुए उन्हें खूब लताड़ लगाई। उन्होंने ट्रोलर्स को यह याद दिलाया कि उनकी भी मां और बहन हैं इसलिए महिलाओं का सम्मान करना सीखें। धनश्री ने ट्रोलर्स को लताड़ लगाते हुए कहा कि “मुझे अपनी लाइफ में कभी भी ट्रोल या मीम्स से फर्क नहीं पड़ा है। लेकिन इस बार इसने मुझे और मेरी फैमिली को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है। आप इस बारे में क्या सोच रहे हैं? कुछ फैसला या राय सामने रखने की तुलना में पूछना और पहले इंसान बनना इतना आसान है। आप सब लोगों को सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने की आजादी है लेकिन शायद आप यह भूल जाते हो कि हमारा भी एक परिवार है।”
‘तुम्हारी मां-बहन भी एक औरत’धनश्री ने उस वक्त यह वीडियो जारी कर ट्रोलर्स को नफरत फैलाने के खिलाफ चेताया था। उन्होंने सख्त लहजे में यह कहा था कि ट्रोलर्स को यह याद रखना बहुत जरुरी है कि उनकी भी माँ बहन मेरी ही तरह एक स्त्री हैं। धनश्री ने आगे कहा कि “आप सब लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि मैं भी एक महिला ही हूं। आपकी बहन मां दोस्त पत्नी सभी एक महिला ही हैं। अगर हैं तो यह बिलकुल भी सही नहीं है। मैं एक फाइटर हूं। मैं कभी भी हार नहीं मानती। मैं इस बार भी बिलकुल हार नहीं मानूंगी। मैं हमेशा पॉजिटिव रहूंगी।”
कब हुई थी धनश्री-चहल की शादीयुजवेंद्र और धनश्री ने 11 दिसंबर 2020 को शादी की थी। धनश्री ने झलक दिखला जा 11 में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा ‘लॉकडाउन में कोई मैच नहीं था और सभी क्रिकेटर घर बैठे बोर हो रहे थे। उस दौरान युजी ने एक दिन डांस सीखने का फैसला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे। मैं पहले डांस सिखाता था। उन्होंने डांस सीखने के लिए मुझसे संपर्क किया। मैंने हामी भर दी।’
कब्ज़ से लेकर पाइल्स तक क्या इंग्लिश टॉयलेट बन रहा है पेट के हर रोग की वजह? सिर्फ टॉयलेट शीट या बैठने की पोजीशन भी है एक और कारण!